सरायकेला: स्थानीय टाउन हॉल में गौड़ सेवा संघ का 32 वां संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाज के केन्द्रीय पदाधिकारियो ने समाज का झंडोत्तोलन व द्वीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने समाज में जागरुकता कार्यक्रम चलाते हुए एकजुटता लाने पर बल दिया.
उन्होंने कहा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए युवा, बुद्विजीवी, महिला सभी को एक मंच पर आगे आना होगा. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, सभी अभिभावक अपने बच्चो को बेहतर मार्गदर्शन व मातृभाषा ओड़िया के साथ उच्च शिक्षा प्रदान करे ताकि बच्चे उच्च पदों पर पहुंचकर समाज का नाम रौशन करे. उन्होंने बताया कि गौड़ सेवा संघ की ओर से चाईबासा के पिल्लई हॉल में कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा समाज के विकास व एकीकरण की सोच को लेकर गौड़ सेवा संघ में अखिल भारतीय गौड़ महासंघ का विलय किया गया लेकिन समाज के कई लोग मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए निजी स्वार्थ को लेकर अलग कार्यक्रम किये.
उन्होंने कहा सामाजिक हित के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने की जरूरत है और पिछले 32 वर्षो से गौड़ सेवा संघ समाज के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. उन्होने समाज में व्याप्त कुरीतियो पर प्रकाश डालते हुए कहा आज सभी संकल्प लेकर जाएं कि हमें इन कुरीतियो को जड़ से मिटाना है. उच्च शिक्षा व सामाजिक एकता से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है.
मौके पर मायाधर बेहरा, अयोध्या बेहरा, शिरिश बेहरा, नेबु प्रधान, भास्कर महाकुड़, चीनीवास प्रधान, हरेकृष्णा प्रधान, काशीनाथ प्रधान, अशोक प्रधान, नीलसेन प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्णा कुमार प्रधान,हेमसागर प्रधान यशवंत प्रधान, दीपक गिरी, जगन्नाथ प्रधान, शुरुपद प्रधान, अभिमन्यु गोप, मनोज गौड़, अशोक गौड़, मुरली प्रधान, दामोदर प्रधान व राजकुमार प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
ओड़िया भाषा की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलेगा गौड़ सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल: पितोवास प्रधान
गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय महासचिव पीतोवास प्रधान ने कहा पूरे कोल्हान में 250 से अधिक ओड़िया स्कूल थे जो किसी कारण बन्द हो गए और आज ओड़िया भाषा लुप्त प्राय होने लगी है. उन्होंने कहा ओड़िया भाषा की समस्याओं को लेकर गौड़ सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व कल्याण मंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपेंगे. उन्होने कहा समाज के विकास को लेकर एकजुटता जरूरी है. अलग- अलग चलकर समाज का विकास संभव नही है. उन्होंने समाज के लोगो से अपने बच्चों को मातृभाषा ओड़िया के साथ उच्च शिक्षा देने की बात कही, ताकि बच्चे उच्च पदों पर पहुंचकर समाज का नाम रोशन करें और समाज के विकास में योगदान दे. उन्होंने कहा समाज के लोग समाज हित में अपनी सेवा दे और अपने जीवन को सार्थक बनावें. कार्यक्रम में कोल्हान के तीनो जिलो के विभिन्न क्षेत्रो से सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे.
बुद्विजीवी व वरीय हुए सम्मानित, समाज हित में लिया गया संकल्प
संकल्प दिवस के अवसर पर समाज के बुद्विजीवियो, वरीय समाजसेवी व विभिन्न क्षेत्रो से पहुंचे वृद्वजनो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज हित में कई संकल्प लिए गए और इन संकल्पो को समाज के अंदर आत्मसात करने का निर्णय लिया गया.