सरायकेला: रविवार को सरायकेला जिला व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिला स्तरीय मल्टीटास्क स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पुलिस, डॉक्टर्स, जिला प्रशासन के निर्धारित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पौक्सो एक्ट जेजे एक्ट, जनरल क्रिमिनल केसेस एवं आगामी 11 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया.
मौके पर पहुंचे सभी पदाधिकारियों को कानूनी प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि नालसा न्यू दिल्ली और झालसा के निर्देशानुसार अब समय- समय पर इस तरह का कार्यशाला सभी जिला स्तरीय मल्टी स्टेकहोल्डर्स के साथ आयोजित किया जाएगा. ताकि भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनों में नई नियमावली की जानकारी निर्धारित पदाधिकारियों को सुनिश्चित हो.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित शेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय कंकण पाटीदार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी मौजूद रही. कार्यक्रम का संचालन कुमार क्रांति प्रसाद सचिव डीएलएसए द्वारा किया गया.
video