सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत झारखण्ड बंद का आज रविवार को सोनुआ क्षेत्र में व्यापक असर रहा. बाजार की दुकानें और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. बाजार में के सब्जी और दवा की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहीं . यात्री बसों का परिचालन भी पूरी तरह बंद रहा जिससे लोगों को आवागमन में समस्या बनी रही.
उधर बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दोनों ओर से 30- 35 राउंड गोलियां चलने के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग गये. जिसके बाद मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का एक देशी राईफल, कई गोलियाँ और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं.
फोटो
बन्दगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता, कोनसिया और हुवांगडीह के सीमावर्ती जंगलों में पीएलएफआई के सक्रिय नक्सली एरीया कमांडर रोड़े एवं लंबु अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील होने की सूचना पर चक्रधरपुर के एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी के नेतृत्व में सर्च अभियान ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान यह मुठभेड़ हुई है. जिले के एसपी आशुतोष शेखर के मुताबिक फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.