खरसावां (प्रतिनिधि) उत्कल सम्मेलनी जिला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सामुदायिक भवन कुमारसाईं खरसावां के सभागार में की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमंत मंहाती ने की, जिसमें ओड़िया भाषा को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा से हटाने को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर जिला परीदर्शक सुशील सारंगी ने कहा कि
राज्य सरकार ओड़िया भाषा के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
झारखंड सरकार द्वारा ओड़िया भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस विषय को लेकर झारखंड के महामहिम राज्यपाल को एक प्रतिनिधिमंडल अति शीघ्र बैठकर ओड़िया भाषा भाषा एवं साहित्य की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत किया जाएगा. साथ में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री और जैक बोर्ड के अध्यक्ष से भी भेंट कर समस्याओं के बारे में मांग पत्र दिया जाएगा.
पिछले दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को एवं स्थानीय विधायक से भेंट करके विभिन्न विषय के बारे में मांग पत्र दिया गया था. इस बैठक में मुख्य रूप से उत्कल सम्मेलनी जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र महंती, जिला परिदर्शक सुशील सारंगी, जिला उपाध्यक्ष बिरोजा पती, जिला महासचिव अजय कुमार प्रधान, केंद्र परिषद सदस्य विश्वजीत प्रधान, चंद्रभानु प्रधान, जयजीत सारंगी, भरत चंद्र मिश्रा रंजीत मंडल, संजीत प्रधान, राजू मंडल, सपन मंडल, मुन्ना महंती आदि उपस्थित थे.