गया (Pradeep Kumar Singh) समाधान यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बेचारा मेरे खिलाफ नहीं बोलेगा तो उसको क्या फायदा होगा ? इसके अलावा उन्होंने कहा कि लेमनग्रास की खेती कर लोग खुशहाल हो रहे हैं. जिस भूमि पर कहीं कुछ पैदा नहीं होता था, आज वहां लोग खेती कर रहे हैं और उनकी आमदनी भी हो रही है. इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है ? हमने स्वयं 1-अड़े मार्ग में थोड़ी लेमनग्रास की खेती करवाई थी. यह बहुत ही फायदेमंद है.
हर हिसाब से इसका फायदा लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है इसे बढ़ावा देने की. इसकी मार्केटिंग कैसे हो ? आमदनी और ज्यादा कैसे हो ? इस पर ध्यान दिया जा रहा है. सभी को इसका स्वाद देना चाहिए.
video
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लेमनग्रास की खेती का जायजा लिया. साथ ही उसके कई उत्पादों को देखा और जानकारी ली. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना से लाभान्वित छात्राओं से भी संवाद किया और उनसे बात की. उन्होंने छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. इसके अलावा पक्की गली-नली स्थिति से रूबरू हुए. इस दौरान जीविका दीदियों ने भी उनका स्वागत किया.
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव, जदयू नेता अलेक्जेंडर खान, शौकत अली सहित जदयू के कई वरिष्ठ एवं कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बाइट
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार.