औरंगाबाद (Dinanath Mouar) एडिजे सह स्पेशल उत्पाद कोर्ट टू नीतीश कुमार ने मद्य निषेध अम्बा थाना वाद संख्या 186/22 में एक मात्र अभियुक्त दीपक कुमार रामा बांध औरंगाबाद को बिहार मद्य निषेध उत्पाद संसोधन अधिनियम 2022 के धारा 37 में दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई है.
स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि अभियुक्त को दुबारा शराब पीने के आरोप में 11/09/22 को अम्बा में गिरफ्तार किया गया था. शाम में वाहन जांच के क्रम में मुंह से शराब के गंध आने पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से 100 एमएल शराब सेवन की पुष्टि हुई थी, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अभियुक्त पूर्व में जमानत पर था, हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए अभियुक्त को सीआरपीसी की धारा 389 (3 ) का लाभ मिला है.
Reporter for Industrial Area Adityapur