खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा ब्लॉक कर्मियों का प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन खरसावां प्रमुख मनेंद्र जामुदा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिलाना उदेश्य है. इसके तहत ग्राम पंचायतों को विकास सबकी सहभागिता जरूरी है. उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी शुरू की है. जीपीडीपी के हिस्से के रूप में विकसित की गई. यह पहल समुदायों को आर्थिक और सामाजिक सफलता प्रदान करेगी. इससे स्थानीय स्तर पर वांछित विकास हो सकेगा.
श्री कुमार ने कहा कि जीपीडीपी एक जमीन तोड़ने वाली सरकारी परियोजना है. यह अनुमान लगाता है कि स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर एक सुविचारित ग्राम पंचायत विकास योजना समुदायों की समावेशी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी. इस पहल के तहत, ग्राम पंचायतों को सभी बाहरी और आंतरिक संसाधनों का उचित प्रबंधन करते हुए लोगों की मंजूरी के साथ एक जीपीडीपी विकसित करनी चाहिए.
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना जन योजना अभियान 2023 के उद्देश सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण के लिए चिन्हत विषय, सकारात्मक वातावरण, निर्माण योजना, निर्माण प्रक्रिया, अभिसरण के माध्यम से योजना निर्माण के बारे में विस्तृत रूप से मास्टर ट्रेनर रंजीत आचार्य द्वारा बताया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप सें प्रमुख मनेंद्र जामुदा बीडीओ गौतम कुमार, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद, सहायक अभिंयता गणेश महतो, प्रखंड सामान्यक पंकज कुभकार पंसस अजीत कुमार प्रधान, गोविंद हाईबुरू, मुखिया सुनिता तापे, सिदेश्वर जोको, मंगल सिंह जामुदा, सीनी गागराई, रोयबारी मांझी, बासमती माटीसोय सहित सभी मुखिया,पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस व मनरेगा कर्मी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur