औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर ) बिहार में रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. जबसे बयानबाजी हुई है तबसे छोटे स्तर के नेता हों या बड़े स्तर के, कोई न कोई बयान कभी इनके समर्थन में तो कभी विरोध में आ रहे हैं.
इसको लेकर दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायालय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर के विरोध एक परिवाद दायर किया है. दायर परिवाद में जगरनाथ शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता में सोची समझी साजिश के तहत जान- बूझकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए श्रीरामचरितमानस का न केवल अपमान किया है, बल्कि समाज को बांटने एवं करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावना पर कुठाराघात किया है. उनके बयान से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं एवं आस्था पर चोट पहुंची है.
इधर राजद ने शिक्षा मंत्री के बयान का समर्थन किया है. औरंगाबाद में भी शिक्षा मंत्री के बयान का काफी असर है. औरंगाबाद में शिक्षा मंत्री के साथ- साथ राजद को रामचरित मानस की अहमियत को समझाने के लिए जहां रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. वही औरंगाबाद की राजद टीम ने शिक्षा मंत्री के समर्थन में उनके वक्तव्य को सही ठहराया और जमकर विरोधियों को निशाने पर लिया है.
देखें video