कुचाई (प्रतिनिधि) बुधवार को अरूवां फुटबाॅल मैदान में आदर्श युवा फुटबाॅल क्लब द्वारा आयोजित टुसू मेला एवं दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता संर्पन्न हो गई. मेला में विभिन्न गावों से लाये गए टुसू आकर्षण का केन्द्र बना रहा.
काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने फुटबाॅल प्रतियोगिता और टुसू मेला का आनंद उठाया. फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में एसी ब्लैक जमशेदपुर को 1-0 से पराजित सोई डिशूम की टीम चैम्पियन बनी. इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से 16 टीमों ने भाग लिया.
फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभआरंभ भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाॅल को किक मारकर किया. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
फुटबाॅल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे सोई डिशूम टीम को 55 हजार, उप विजेता रहे एसी ब्लैक जमशेदपुर टीम को 30 हजार, तृतीय स्थान पर रहे निखिल ब्रदर्स टीम एवं चौथे स्थान पर रहे लक्ष्मी युवा समिति टीम को 15-15 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे बेस्ट गोलकीपर, मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर श्रीमति मुंडा ने कहा कि खेल को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए. क्योकि इससे उनके व्यक्तिव्त का विकास होता है. व्यक्ति के अपनी व्यस्त दिनचर्या से खेलों के लिए समय जरूर निकालने चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, दुलाल स्वांसी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, मंगल सिंह मुंडा, विश्वजीत प्रधान, रमेश महतो, दिनेश महतो, नागेश्वर पांडे, गणेश मुंडा, बुधराम कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश कुमार कमल, दिनेश महतो, गंगा मुनि मुंडा, माधव सिंह, गौर सिंह सरदार, सुनील स्वामी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur