आदित्यपुर (Sumeet Singh) क्षेत्र में बढ़ते ब्राउन शुगर के कारोबार और साम्प्रदायिक तनाव वाले जगहों के अलावे स्कूल- कॉलेजों के समीप रैफ- 106 बटालियन और जिला बल ने बुधवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.
बता दें कि पहली बार आदित्यपुर में रैफ की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है. वैसे राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर संवेदनशील इलाकों में संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसी निमित्त यह अभियान चलाया गया. बुधवार को रैफ- 106 बटालियन और आदित्यपुर पुलिस ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में एक मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर बाजार, एस टाइप चौक होते हुए, सालडीह बस्ती, माझी टोला, शेर- ए- पंजाब, पान दुकान चौक आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला और शांति की अपील की.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सेंसेटिव जोन में फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश प्राप्त है ताकि कहीं से भी कोई शांति भंग करने का प्रयास न करे. उन्होंने बताया कि यह इलाका उनके लिए नया है, इसलिए यह अभियान उनके लिए महत्वपूर्ण है. इस अभियान में रैफ के 55 जवानों ने जिला पुलिस के साथ हिस्सा लिया.
बाईट
प्रवीण कुमार (सहायक कमांडेंट रैफ- 106 बटालियन)
Reporter for Industrial Area Adityapur