कुचाई प्रखंड के जोजोहातु में आनंद मेला समिति द्वारा मंकर संक्राति पर टुसू मेला सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि यहां की कला- संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसके उत्थान के लिए लोक भागीदारी जरूरी है.
हमें अपनी इस विशिष्ठ पहचान को बरकरार रखना होगा. यहां के कण- कण में संगीत बसा है. उन्होने कहा कि झूमर संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवाओं की पूर्ण सहभागिता जरूरी है. इस दौरान विधायक ने झूमर गीत गाकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया.
वही झूमर गायक संतोष महतो ने साथी कलाकारों के साथ तसर बुनोली झोंपा झोंपा…, आमरा जे किसानेर बेटा हाल जोती खाय…, हांडिया टुकु दे गे रानी हल बाहिते जाबो…, सुनगे बाबुर मांय, चार भुजल आने जायें…, ए गोरी चल गे टाटा जाबो…, मनेर मोतोन मालपुआ टा तोके खावाबो…, एगो मोर गेंदा फूल…, सरायकेलार लड्डू जेमोन, मांयरी तो गाल गा ओमन…, किना कोरी देले मोके… प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, बारूहातु मुखिया रेखा मनी उरांव रूगुडीह मुखिया करम सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया मान सिंह मुंडा, सोहनलाल कुम्हार, तारक नाथ सिंह मुंडा, दशरथ उरांव, हेमसागर मुंडा, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur