कुचाई के प्रखंड संसाधन केन्द्र में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की एक बैठक की गई. इस बैठक में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के कुचाई इकाई का गठन चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह जिला सचिव मंगल सिंह बेसरा एवं पर्यवेक्षक पंचु मार्डी की देखरेख में की गई.
सर्वसम्मति से सुखलाल मार्डी को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ कुचाई इकाई का अध्यक्ष, रामचरण गोराई को उपाध्यक्ष, सुशांत कुमार महतो को सचिव, यदुनाथ सिंह मुंडा को संगठन सचिव, जोएल ओमंग को कोषाध्यक्ष, प्रदीप प्रमाणिक को प्रेस प्रवक्ता, चमर सिंह मुंडा आईटी सेल प्रभारी एवं प्रदीप रजक और सिंगराय मुर्मू को जिला प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया. मौके पर श्री मांड़ी ने कहा कि अपने अधिकार की लड़ाई खुद लड़नी है तो एकजुट रहें, संगठित रहें हमेशा शिक्षक एवं शिक्षा हित में हमेशा कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे. इस दौरान शिक्षकों का अंतर जिला स्थानान्तरण, उत्क्रमित वेतनमान, क्षेत्रीय भाषा के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन, सेवानिवृति आयु 62 वर्ष करने, एनएसडीआई से पैसा वापसी, 18 सीएल की मांग, इन्क्रीमेंट एवं सेवा सत्यापन, उप समाहर्ता परीक्षा में शामिल होने का अवसर तथा शिक्षकों को एनजीओ से मुक्त कराना आदि कराने की मांग की गई.
इस बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक रवींद्र कुंभकार, पलटन मुंडा, बुधनलाल मुंडा, जगमोहन जमुदा, कुंवर सिंह लोहरा, देवी दयाल सिंह मुंडा, राम चरन महतो, मधुसूदन रजवार, अर्जुन बाउरी सहित काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur