सरायकेला: शिक्षकों को योग का संकुल स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को शुभारंभ किया गया. सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केंद्र में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए किया.
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है. प्रतिदिन की दिनचर्या में योगाभ्यास की आदत शामिल कर स्वयं भी स्वस्थ रहते हुए स्कूली बच्चों को भी स्वस्थ रखने में सहायक साबित होंगे.
बाईट
चार्ल्स हेम्ब्रम (जिला शिक्षा अधीक्षक)
मौके पर उपस्थित रहे जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में एकाकी परिवार जीवन शैली बनता जा रहा है. जिससे लोगों में तनाव की समस्या बढ़ी है. साथ ही आधुनिकता के दौर में मन की इच्छा भी प्रबल हुई है. जिससे अनियमित खानपान के कारण स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी हो रही है. इन सबसे सुरक्षित रहने के लिए योगाभ्यास सबसे उत्तम विकल्प है.
video
इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनय चंद्र मांझी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे. शुरू किए गए योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत बालक मध्य विद्यालय सरायकेला संकुल संसाधन केंद्र में योग प्रशिक्षक गणेश चौबे और उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा संकुल संसाधन केंद्र में आनंद महतो द्वारा शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया.