ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक में डहरे टुसु कार्यक्रम में चौडल नुमा टुसु के साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान सिल्ली- रांगामाटी सड़क घंटों ठहर सा गया.
सड़क पर ही टुसु मेला लगता हुआ सोनाहातु प्रखंड के ऐतिहासिक सतीघाट मेला तक पहुंचा. झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के आह्वान पर बृहद झारखंडी सांस्कृतिक कला मंच द्वारा डहरे टुसु मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गांव- गांव से लोग चौड़ल लेकर गाजे- बाजे के साथ पारम्परिक रूप से आकर डहरे टुसु मेला में शामिल हुए.
सड़क पर ही लोग मेला के रूप में नाचते गाते खुशी मनाते मिलन चौक से सतीघाट मेला तक पहुंचे. सड़क पर मेला लगने से वाहनों का रफ्तार घंटों थम सा गया. बृहद झारखंड सांस्कृतिक कला मंच के सदस्य गाजे बाजे के साथ टुसु गीत पर जमकर थिरके. वहीं झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के खगेन महतो ने कहा कि झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति द्वारा अपनी विरासत की संस्कृति को बचाने के लिए डहरे टुसु मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि धीरे- धीरे अपनी पहचान, संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है. लोग परसंस्कृति को अपना रहे हैं. जिसको देखते हुए हमारी संस्कृति, भाषा व परम्परा को बचाए रखने के उद्देश्य से मिलन चौक से सतीघाट तक डहरे टुसु का आयोजन किया गया है.
मौके पर खगेन महतो, फुलचांद महतो, वसिष्ठ महतो, त्रिलोचन महतो, अभिमन्यु कुमार, अंबिका, बंशी, चंदन कुमार, भवतारण महतो सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur