सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ के गोंडासाई के समीप बाईक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक पोड़ाहाट निवासी युवक चंदशेखर महतो और बिनय महतो बाईक से सोनुआ से अपने घर वापस लौट रहे थे.
विज्ञापन
इस दौरान गोंडासाई के समीप सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार के साथ टक्कर से बचने के लिये दोनों अनियंत्रित होकर बाईक के साथ सड़क के किनारे गिर गये. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में दोनों को ईलाज के लिये सोनुआ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक ईलाज के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिये चाईबासा भेज दिया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन