कुचाई (प्रतिनिधि) दलभंगा में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से 14 वां ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2022- 23 कार्यक्रम के तहत 157 वीं बटालियन सीआरपीएफ कैंप दलभंगा द्वारा 15 बालक और 15 बालिकाओं को सरकारी खर्च पर भ्रमण हेतु पांडुचेरी भेजा गया.
सभी 30 बच्चों को दलभंगा कैंप परिसर से कैंप के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार यादव द्वारा भ्रमण हेतु रवाना किया गया. उन्हें बताया गया कि अपने अपने टीम मॉनिटर से बिना पूछे कोई भी काम नही करेंगे एवं अपने सामानों की रक्षा स्वयं करेंगे. बालिकाओं के टीम हेतु मॉनिटर के रूप में स्नेहलता बेसरा एवं बालक वर्ग के लिए कमल किशोर मुंडा का चयन किया गया.
भ्रमण टीम के सदस्यों को कैंप के सदस्य सुनील तिग्गा एवं सतवीर कुमार द्वारा भी आवश्यक बातें समझाई गई. दलभंगा कैंप से सभी बच्चों को सीआरपीएफ दुगनी मुख्यालय भेजा गया. जहां उनका स्वास्थ्य जांच कर उन्हे ट्रैक शूट, बूट तथा नगद राशि दी जाएगी. तपश्चात वहां से सबों को हटिया स्टेशन आगे की यात्रा के लिए भेजा जाएगा. इससे पूर्व 20 बच्चों की टीम को भ्रमण हेतु भोपाल भेजा गया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur