जमशेदपुर: पुलिस ने साबिर हत्याकांड मामले के 5 नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक स्कॉर्पियो और 38 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. इनमें से चार को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि एक की तबीयत खराब होने के कारण उसका इलाज कराया जा रहा है.
गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम मोहम्मद सद्दाम हुसैन, अतालिक अहमद, सरफराज आलम, सैफ अली साकिर और मोहम्मद ताज बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कांड में अन्य अभियुक्त भी संलिप्त हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि साबिर की हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गई थी.
उधर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने सख्ती के साथ वापस लौटा दिया. सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि जांच में यदि दोषी नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा. बता दें कि 13 जनवरी की रात जमीन कारोबारी शब्बीर अहमद को अपराध कर्मियों ने घेरकर गोलियों से भून डाला था, जिसे पहले टीएमएच में इलाज कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया था. जहां बीती रात शब्बीर ने दम तोड़ दिया. इस मामले में कुख्यात अपराधी कर्मी छोटू बच्चा, गुलरेज, रिंकू, शादाब दानिश आदि भी नामजद आरोपी बनाए गए हैं. सभी फरार चल रहे हैं.