आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज संख्या चार स्थित क्रॉस लिमिटेड यूनिट-1 के संवेदक नेशनल इंजीनियरिंग के फोर्कलिफ्ट ड्राइवर रहे सत्येंद्र कुमार ने संवेदक और प्रबंधन पर काम से बैठाने के बाद भी पिछले 3 महीने से बकाया वेतन नहीं देने एवं पैसों की मांग करने पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए कंपनी के एचआर हेड रमाकांत गिरी के खिलाफ आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने में उन्हें काम से हटा दिया गया था. जब भी बकाया वेतन की मांग करने कंपनी जाते हैं उन्हें भगा दिया जाता है, साथ ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है. इस बीच उनके पिता की तबीयत भी खराब हो गई है. पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए आवेदन में उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.