खरसावां (प्रतिनिधि)
खरसावां के चिलकु स्थित मां आकर्षिणी पीठ 320 फीट ऊंची चोटी पर स्थापित आकर्षिणी देवी की पूजा- अर्चना सुबह से शाम तक चलती रही. श्रद्वालु आखान यात्रा में शामिल होकर आकर्षिणी देवी की पुजा- अर्चना की.
मां के दरबार में अर्जी लगाने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने से मां के प्रति भक्तों की आस्था विश्वास दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यज्ञों में जो महत्व अश्वमेघ का है. पर्वतों में जो महत्व हिमालय का है, उसी तरह यात्राओं में आखान यात्रा को भी उतना ही महत्वपूर्ण मानते हुए हजारों श्रद्वालु खरसावां के मां आकर्षिणी देवी के आखान यात्रा में शामिल होकर शीश झुकाया. और माता आकर्षिणी देवी की पूजा अर्चना पारम्परिक रीति रिवाज के तहत किया.
आस्था व विश्वास के प्रतिक मां आकर्षिणी देवी की पूजा अर्चना करने व आखान यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रदालुओं का आना जारी है. श्रदालु पूरे परिवार के साथ माता आकर्षिणी देवी के मंदिर पहुचे और पूजा अर्चना कर परिवार के साथ क्षेत्र के खुशहाली के लिए कामना की.
video
कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र के साथ साथ झारखंड, बिहार, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में श्रदालुओं का आना जारी है. माता आकर्षिणी देवी के दरवार में भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुचे. मां आकर्षिणी देवी के समक्ष शीश झुकाते हुये क्षेत्र की खुशहाली व विकास की कामना की. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मां आकर्षिणी देवी न केवल खरसावां, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों के लिए आस्था का प्रतीक है. श्रद्वालु जिस आस्था व श्रद्वा के साथ मां आकर्षिणी देवी की पूजा करते आ रहे है, वह सराहनीय है. उन्होने कहा कि आकर्षिणी देवी देशवासियों को सुख और समृद्वि प्रदान करे. हर व्यक्ति और तबका इन मंकर संक्राति त्योहर का पूरा आंनद लें. शांति एवं सद्भाव का माहौल बना रहे यही मां आकर्षिणी देवी से कामना की जाती है. साथ ही कहा कि मां से सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की.
लाईव बाईट
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री)
वहीं माता आकर्षिणी देवी के दरबार में खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी पहुचे. जहां मां आकर्षिणी देवी के समक्ष शीश झुकाते हुए क्षेत्र की खुशहाली व विकास की कामना की. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि मां आकर्षिणी देवी भक्तो के हर मुराद पूरा करती है. मां के शक्ति पीठ को विकसित किया जाएगा. इसके लिए में प्रयासरत हूं. उन्होंने कहा कि निकट समय में मां शक्ति पीठ को विकसित करने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा मां के चरणो में शीश झुकाने वाले श्रद्वालुओं को शक्ति प्रदान करे. मां के आशीर्वाद से मां आकर्षिणी मंदिर परिसर में विवाह मंडप, चेंजिंग रूम, शौचायल का निर्माण कराया जा सका है. आगे भी मां आकर्षिणी मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण चल रहा है. वहीं पयर्टन विभाग द्वारा मां आकर्षिणी पयर्टन स्थल को विकसित करने का पयास चल रहा है.
लाईव बाईट
दशरथ गागराई (विधायक- खरसावां)
उपासना के साथ हुई देवी की पूजा अर्चना
मां आकर्षिणी देवी के भक्त खाली पेट उपासना कर पूजा अर्चना करने व आखान यात्रा में भाग लेने पहुचें. और मां आकर्षिणी मंदिर पहुंचकर सिंदूर, दीया, अगरबती, अरवा चावल, कस्सा, फल या गुआ, मिठाई, केला, नारियल, बेलपत्र, फूल आदि लेकर पूजा अर्चना की.
वीजेजेएम ने दो हजार श्रद्वालुओं बाटे प्रसाद
खरसावां के आस्था एव विश्वास के प्रतिक मां आकर्षिणी देवी के आखान यात्रा में वृहद झारखंड जनाधिकार मंच (वीजेजेएम) द्वारा शिविर लगाकर दो हजार श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वृहद झारखंड जनाधिकार मंच के प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा के नेतृत्व में एवं मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय की उपस्थिति में पहली बार वीजेजेएम ने प्रसाद का वितरण शिविर लगाकर मां आकर्षिणी देवी में उपवास रखकर पूजा- अर्चना करने पहुंचे श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया. मौके पर श्री सोय ने कहा कि मां के आकर्षण शक्ति से भक्त्तो को अपने और खीच लाती है. मंच के निःशुल्क चना, गूड और पानी वितरण में मुख्य रूप से वृहद झारखंड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, बिरसा बंकीरा, राजेश तियु, टिंकु हेम्ब्रम, सोमरा उरावं आदि मौजूद थे.
विभिन्न समिति ने बांटा चना- गुड़, चाय
खरसावां के मां आकर्षिणी देवी के आखान यात्रा में जय मां आकर्षीणी युवा जागृति क्लब रेगोगोडा, आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर एवं शहीद निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति डागरडीहा सीनी द्वारा अलग- अलग शिविर लगाकर चना, गुड़, चाय, नींबू, पानी का निःशुल्क वितरण किया.
ये थे मौजुद
भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिह सोय, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिप काली चरण बानरा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, गणेश माहली, पंसस प्रभाकर मंडल, मुखिया सबिता मुंडारी, बनबिहारी सरदार, मांगीलाल महतो, अर्जुन गोप, गोपाल नारायण सिंहदेव, जेदयू नेता सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर, हेमन्त मंडल, चांद चैहान, कंचन चैहान, लक्ष्मण गागुली, आदि मौजुद थे.