गम्हरिया : कोल्हान का सबसे बड़ा त्यौहार टुसू पर्व कल मनाया जाएगा. इस पर्व में नदियों एवं जलाशयों में स्नान की परंपरा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए मंत्री चम्पई सोरेन के निर्देश पर क्षेत्र के नदियों एवं जलाशयों की साफ- सफाई और नदी घाट तक पहुंचने के पथ का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.
विज्ञापन
शनिवार सुबह से ही सामाजिक कार्यकर्ता माणिक गोप द्वारा डुडरा से डैम की ओर जाने वाले मार्ग की साफ- सफाई करायी गयी, ताकि मकर स्नान करने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. इस दौरान उमा महतो, बनमाली नायक, मंटू प्रमाणिक सूरज लोहार नकुल नायक आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विज्ञापन