खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के डेमकागोड़ा फुटबाॅल मैदान में आदिवासी बाॅयज क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई. फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ईचापीडी एफसी को 1- 0 से पराजित कर नाउरू एफसी चैम्पियन बना.
इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से 16 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी सह जेडीयू नेता विनोद बिहारी कुजूर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फाईनल मैच का शुभआरंभ किया. साथ ही विजेता टीम नाउरू एफसी को पुरस्कार स्वरूप जर्सी व नगद राशि एवं उप विजेता ईचापीडी एफसी को जर्सी व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावे फुटबाॅल प्रतियोगिता में तृतीय एवं चैथे स्थान पर रहने वाले टीमों को जर्सी व नगद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया. मौके पर श्री कुजूर ने कहा कि खेलो को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए. क्योकि इससे उनके व्यक्तिव्त का विकास होता है. व्यक्ति के अपनी व्यस्त दिनचर्या से खेलों के लिए समय जरूर निकालने चाहिए. उन्होने कहा कि फुटबाॅल में आकर्षक करियर बनाया जा सकता है. फुटबाॅल में खिलाडियों को नाम के साथ अच्छा पैसा भी ऑफर किया जाता है. यह ऑफर अच्छे खिलाडियों को मिलता है. खिलाडी उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए खेले.
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी सह जेडीयू के नेता विनोद बिहारी कुजूर, अशोक सिंहदेव, शालिग्राम उरावं, जसीम अंसारी, संजय हेम्ब्रम, सुथिर मुंड़ा, ग्राम प्रधान बोसेन मुंड़ा, सुरेश बोदरा आदि उपस्थित थे.