सरायकेला (Pramod Singh) जिला भाजपा के अध्यक्ष विजय महतो ने जिले भर में हो रहे बालू चोरी पर जिला प्रशासन सहित माइनिंग विभाग पर सवाल खड़े किए हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने जिले में चल रहे बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है.
उन्होंने कहा जिले भर के नदियों से रात के वक्त अवैध तरीके से बालू का उठाव बिना प्रशासन के मिलीभगत के संभव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन अपराधी प्रवृत्ति के दबंगों के माध्यम से संगठित तरीके से बालू का अवैध कारोबार करवा रही है. वेबसाइट व अखबारों में खबरे छपती है फिर भी किसी के कानों पर जू नही रेंगता, बालू चोर बेखौफ है.
विजय महतो ने यह भी आरोप लगाया कि बालू के पैसे का बंदरबांट ऊपर तक हो रहा है. उन्होंने स्थानीय विधायक सह प्रदेश के कद्दावर मंत्री को भी इसमें हिस्सा मिलने का अंदेशा जताया. उन्होंने कहा अवैध कारोबारियों को इनका संरक्षण प्राप्त है तभी तो मंत्री महोदय तमाम तरह के अवैध धंधों पर धृतराष्ट्र बने रहते हैं.
विजय महतो ने कहा एक तरफ राज्य की हेमंत सरकार बालू घाटों का बंदोबस्ती नही कर रही है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास सहित अनेकों सरकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है. तो दूसरी ओर सरकार खुद अप्रत्यक्ष तरीके से बालू चोरी करवा के अपने ही राजस्व का नुकसान कर रही है. हेमंत सोरेन सरकार ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार है जो अपने ही सरकार का राजस्व चुरा रही है.
विजय महतो ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की वह अविलंब बालू चोरी करने वालो पर कार्रवाई करते हुए बालू की चोरी बंद करवाए. वरना भाजपा चुप नही बैठने वाली. जिला भाजपा बालू चोरी के खिलाफ आंदोलन करने के वास्ते सड़को पर उतरने को बाध्य होंगी.