गम्हरिया (Sumeet Singh) सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया अंचल कार्यालय पर सरकारी जमीन का गड़बड़झाला करने का आरोप लगाते हुए दुर्गा सोरेन सेना और आजसू नेताओं ने डीवीसी मोड़ के विपरीत दिशा में असंगी मौजा के खाता नम्बर 297 प्लॉट नम्बर 213/ 214 के निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का काम रुकवा दिया है.
दरअसल यह जमीन सरकारी प्रकृति की है, जिसे कुसुम अग्रवाल के नाम पर बंदोबस्त करने का दावा किया जा रहा है उसी आधार पर लगान निर्धारित किया गया है, जबकि पंजी 2 में जमीन की प्रकृति का कोई जिक्र नहीं है.
देखें video
दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह ने बताया कि इस जमीन के बाबत जब अंचल कार्यालय से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि कमिश्नर के यहां से आदेश आया है. उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर सरकारी जमीन की बंदोबस्ती किस आधार पर की गई है, तो अंचल कार्यालय ने पल्ला झाड़ लिया. वही इस पूरे मामले में उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.
बाईट
सन्नी सिंह (जिलाध्यक्ष- दुर्गा सोरेन सेना)
उधर आजसू श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह ने भी उक्त भूखंड के घेराबंदी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस जमीन में हो रहे निर्माण कार्य को अंचल प्रशासन द्वारा रोका गया था. मगर समय बीतने के साथ जमीन माफिया फिर से सक्रिय हो गए और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 27 डिसमिल जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं. उन्होंने भी जमीन घेराबंदी की रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों के नाक के नीचे से करोड़ों रुपए की जमीन का बंदरबांट हो रहा है, और अधिकारी मौन हैं.
बाईट
जसबीर सिंह (आजसू नेता)
वहीं इस संबंध में जब हमने अंचल कार्यालय का रुख किया तो हमें भी यही कहा गया, कि कमिश्नर के यहां से आदेश आया है. हमने जब आदेश की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की तो अधिकारी ऊपर से आदेश लेने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ गए. बहरहाल मामला जो भी हो कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला जरूर है. वैसे गम्हरिया अंचल में सरकारी जमीन की लूट मची है. जिसे जहां मर्जी सरकारी जमीन लूटने में लगे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या उक्त जमीन के सम्बंध में अधिकारी स्पष्ट करेंगे या फिर धुंआ धुंध बनकर उड़ जाएगा.