सरायकेला: महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज द्वारा वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उक्त मिलन समारोह सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव के नजदीक दैविक स्थल माता ठाकुरानी दरबार में किया गया. समारोह शुरू होने से पहले गौड़ समाज के पदाधिकारियों ने स्थानीय दैविक स्थल माता ठाकुरानी देवी के शक्तिपीठ में पूजा अर्चना कर अपने संप्रदाय के लोगों की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.
इसके बाद माता ठाकुरानी देवी के दरबार को पर्यटन स्थल में तब्दील कराने की मांग संबंधित विभाग से की है. इस संदर्भ में एक ज्ञापन गौड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बहुत जल्द संबंधित विभाग के पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. इस समारोह में गौड़ समाज का सर्वांगीण विकास हेतु विचार विमर्श कर वार्षिक कलेंडर तैयार किया गया. इस अवसर पर गौड़ सेवा संघ से जुड़े कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी, पश्चिमी, सरायकेला- खरसावां जिला के पदाधिकारी उपस्थित होकर वनभोज का आनंद उठाया. इस वनभोज में उपस्थित पदाधिकारी कोल्हान प्रमंडल के 27 गांव से पहुंचे थे.
मौके पर गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक, महासचिव पितोवास प्रधान, चीनीवास प्रधान,मारखंडो महाकुड,भास्कर महाकूड, मायाधार बेहरा, नींबू प्रधान, अभिमन्यु गोप, अशोक प्रधान, हरेकृष्णा प्रधान, कृष्णा प्रधान, परमेश्वर प्रधान, सूरज गौड़, नीलसेन प्रधान, नागेश्वर प्रधान,जगबंधु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, काशीनाथ प्रधान, सुजीत प्रधान , हेमसागर प्रधान, विष्णु प्रधान, समेत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां जिला, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित हुए थे.