खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत ई- केवाईसी के प्रगति के लिए स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प का विधिवत उदघाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार शीट ने किया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. यह योजना किसानों के लिए हितकारी है. किसानों की ई- केवाईसी कराए जाने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आगामी दो दिन में ई- केवाईसी की प्रगति सुधारें. ग्रामवार रोस्टर बनाकर प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की ई-केवाईसी कराई जाए.
उन्होने कहा कि अक्सर फसल में नुकसान झेलने की वजह से किसान अपना कर्ज नहीं उतार पाते और ब्याज चुकाते- चुकाते कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. कई किसान अपनी जमीन को गिरवी रख देते हैं, जिसके कारण खेती की जमीन भी जब्त हो जाती है. ऐसी ही समस्या से किसानों को बचाने के लिए झारखंड सरकार कृषि ऋण माफी योजना चला रही हैं. इसके तहत 50 हजार तक की रकम वाले पुराने कर्जों का माफ करने की प्लानिंग है. अगर आर्थिक तंगी के कारण किसान अभी तक ये पैसा जमा नहीं करवा पाएं तो राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि हर साल कर्ज माफी योजना के तहत जो किसानों की लिस्ट जारी की जाती है, जल्द ही सामने आ सकती है.
वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शीट ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वैसे किसान जिनके द्वारा अभी तक ई- केवाईसी नहीं कराई है, उनको प्रेरित करे. प्रगतिशील कृषकों के उत्पादों का प्रदर्शन कराएं. किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाए. वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी पशुराम महतो ने कहा कि खरसावां प्रखंड के 1984 किसानों का ई- केवाईसी करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिल सके. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार शीट, बीएओ पशुराम महतो, बीटीएम रतन टोप्पो, एटीएम सुखलाल सोय, मो. जाफर सहित बीएलई, सीएससी, जनसेवक, किसान मित्र आदि उपस्थित थे.