आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला जिले के आदित्यपुर में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोलने लगा है शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित ना हो ताजा मामला आदित्यपुर थाना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क के समीप का है जहां बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए चार दुकानों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान चोरों ने करीब दो हजार नगदी और दस हजार के खाने- पीने के सामान चुरा लिए.
चोरों ने चोरी करने के बाद प्रभात पार्क के अंदर चोरी गए सामानों के कुछ अंश छोड़ कर गए जिसे दुकानदारों ने बरामद कर पुलिस को इसकी सूचना दी है. मौके पर गरीब दुकानदारों का हाल जानने पार्षद नीतू शर्मा भी पहुंची और थाना प्रभारी को इस चोरी की घटना की जांच कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है. इसके पीछे नशेड़ी गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि नशेड़ियों की करतूतों से आदित्यपुर के लोग परेशान हैं. आये दिन छोटी- मोटी चोरी की घटना हो रहे हैं. वहीं पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है. जबकि चोर चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे है. पार्क के सामने फल दुकान चलाने वाले अंजन कुमार ने बताया कि उसके दुकान का 2 ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के फल चुरा ले गए हैं वहीं गल्ले में पड़ी करीब 1200 रुपये भी चोरी हुए हैं. उनके दुकान का कुछ बर्बाद किया हुआ फल, इन्वर्टर और टूटे ताले प्रभात पार्क में मिले हैं.
वहीं चाय नाश्ता के दुकानदार रामानुज कुमार ने बताया कि उनका ताला तोड़कर 400 रुपये नगदी चुरा लिया है. भुजा दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि उनके भुजा दुकान का एक ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है, दूसरा ताला चोर नहीं तोड़ पाया है. जबकि चाय, अंडे की दुकान चलाने वाली कलावती सिंह ने बताया कि उनके दुकान में चोर छत को तोड़कर घुसा है और करीब 1000 रुपये नगद समेत 2 हजार रुपए के सामान चुरा ले गए हैं. चोरों ने नगदी की चोरी कर खाने पीने की सामग्री को बर्बाद किया है. सभी प्रभावित दुकानदार सुबह 8 बजे शिकायत करने थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने दिन में 11 बजे दुकानों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.