खरसावां (प्रतिनिधि) सरायकेला में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के चुनाव निर्वाची पदाधिकारी ब्रजमोहन यादव एवं पर्यवेक्षक श्रवण कुमार महतो की देखरेख में ज़िला इकाई का गठन सर्वसम्मति किया गया. कौशिक गांगुली को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं मंगल सिंह बेसरा को सचिव मनोनीत किया गया.
वहीं कल्याण रॉय को जिला उपाध्यक्ष, संतोष महतो को संगठन सचिव, घनश्याम महतो को कोल्हान प्रभारी, बिराजमय मंडल को कोषाध्यक्ष, पंचु मार्डी को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि श्रवण कुमार महतो को प्रवक्ता, दलगोविंद नायक एवं बिचित्रानंद प्रधान को आईटी सेल प्रभारी मनोनीत किया गया. इसके अलावे शिक्षकों की बैठक में सरकारी कर्मियों की सेवा काल 62 वर्ष करने, पुनरीक्षित वेतनमान, अंतर ज़िला स्थानांतरण, 18 दिन का सीएल, शिक्षकों को एनजीओ से मुक्त, झारखंड में 8‐ 45 बजे से 4 बजे का लेटर रद्द करने, एनएसडीएल से पैसा वापस करने की मांग की गई.
मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री गागुली ने कहा कि संगठन में अनुशासन, समर्पण एवं एकजुटता की आवश्यकता है. संगठन को नाम से नहीं बल्कि काम से चलाया जाता है. शिक्षा एवं शिक्षक हित में ये संघ हमेशा तत्परता के साथ काम करता रहेगा. इस दौरान मुख्य रूप से मित्र सोरेन, गुरुजन सर, मधुसूदन रजवार, यदुनाथ सिंह मुंडा, रंजीत कुमार रविदास, सुशील कुमार महतो, बिपिन बिहारी महतो, गणेश रविदास, अमिताभ स्वांशी, अनूप दत्ता, कृष्णा सिंह मुंडा उमेश प्रमाणिक सुदीप मुखर्जी, दीपक सिंहदेव, नयनमणि दास, नरेश माझी, प्रकाश स्वांसी, प्रदीप माझी, तन्मय रॉय एवं महिला कोषांग से मुंगली सोरेन, बिपुल भेंगरा एवं सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपास्थित थे.