राजनगर (Pitambar Soy) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के दूसरे दिन आगामी 15 जनवरी को विराट टुसु मेला चुका बुरु राजनगर की ओर से कोऑपरेटिव बैंक के पीछे स्थित मैदान में टुसु प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा.
टुसु प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार चार हजार रुपये और चतुर्थ पुरस्कार तीन हजार रुपये रखा गया है. साथ ही प्रदर्शनी में लाने वाले प्रत्येक टुसु को 151 रुपये सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष वासुदेव राउत ने बताया कि 16 जनवरी को आदिवासी संथाल समाज का पारंपरिक नृत्य बूढ़ी गाड़ी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन या गया है. जिसमें प्रथम दो हजार और द्वितीय पंद्रह सौ रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने तमाम टुसु प्रेमियों से अपने टुसु को प्रदर्शनी में लाने की अपील की है.