दुमका (Mohit Kumar) जिले के जरमुंडी प्रखंड के फुलजोरी गांव के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार देर शाम चावल लोड पिकअप वैन को पकड़ा गया है. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी शनिवार को मौके पर पहुंचे और चावल लोड पिकअप को जप्त कर जांच में जुट गए हैं.
बता दें कि यह कार्रवाई तब हुआ जब डीलर तारिणी दास के घर से चावल लादकर पिकअप वैन तालझारी की ओर जा रही थी. ग्रामीणों ने चावल लदे पिकअप वाहन को पकड़ कर प्रखंड विकास पदाधिकारी और तालझारी थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पिकअप को शाम 6:00 बजे ही पकड़ा था, लेकिन अधिकारी दूसरे दिन सुबह के 11:00 गांव पहुंचे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला.
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि हम लोगों को प्रति माह राशन नहीं मिलता है, और उसी राशन को डीलर द्वारा कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी फूलेश्वर मुर्मू ने बताया कि सूचना पर हम गांव पहुंचे हैं. वाहन को जप्त कर डीलर के राशन का स्टॉक भी चेक किया जाएगा.
बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी ग्रामीणों ने एक गांव में डीलर को बंधक बनाया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू पहुंचकर ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराया था. साथ ही मीडिया को बताया था स्टॉक जांच की जाएगी और मामले का दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन घटना के इतने दिन होने के बावजूद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी अब तक इस मामले को मीडिया के सामने नहीं लाए हैं. विदित हो कि जिस समय इस चावल लोड वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा था उसी समय राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम में शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur