औरंगाबाद (Dinanath Mouar) शुक्रवार की शाम जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा टोले बलवंत बिगहा गांव के खेत में गिरे ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बलवंत बिगहा गांव निवासी 40 वर्षीय दिलचन भुइयां के रूप में किया गया है.
यह घटना तब हुई जब मृतक शनिवार को अपने पुत्री का छेका करने के लिए चींतावन कोठा जाना था परन्तु विधाता को कुछ और ही मंजूर था. मृतक के परिजनों ने बताया कि खेत में गए हुए थे. वहां ग्यारह हजार तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
पत्नी रीता देवी और मां लक्ष्मीनिया देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे चार पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू, बलवंत कुमार सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच पोस्टमार्टम करवाने की कागजी कार्रवाई में जुट गए हैं. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.