ईचागढ़: प्रखंड क्षेत्र के सोडो पंचायत के सिमल टांड में बन रहे कोल्ड स्टोरेज अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनता जा रहा है. यह कोल्ड स्टोरेज शुरू से ही सुर्खियों में रहा है. चाहे मजदूरी भुगतान का मामला हो, कम मजदूरी देने का मामला हो या मुंशी के मनमानी का मामला हो. अब तो यहां निर्माण कार्य में उपयोग किये जा रहे निर्माण सामग्री के गुणवत्ता पर भी स्थानीय लोग दबी जुबान से कानाफूसी करने लगे है.
स्थानीय लोगो का कहना है, कि यह कोल्ड स्टोरेज चार मंजिला होगा जिसमें गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए, लेकिन संवेदक द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य मे जंग लगे रॉड, लोकल ईट व साधारण सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है.
संवेदक के कर्मी द्वारा अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर लोगो को चुप कर दिया जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग कुछ बोलने की जुर्रत नही करते है. वैसे दबी जुबान से यदि गुणवत्ता पर सवाल उठाते है, तो जांच का विषय है.