सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) गृह मंत्री अमित शाह के 7 जनवरी को चाईबासा आगमन की तैयारी को लेकर सोनुआ और गोईलकेरा एवं गुदड़ी के भाजपा के राज्यसभा सांसद सह पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया.


विज्ञापन
उन्होंने कहा कार्यक्रम में सभी बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. साथ में प्रत्येक बूथ कम से कम 50 कार्यकर्ता इस सभा में शामिल हो.
मौके पर भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, सुरेश साव, गोबिंद पाठक, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक,प्रखंड अध्यक्ष केदार नायक, जिला मंत्री अमरेश प्रधान,रामेश्वर तायसौम, सिवा बोदरा, राजेश प्रधान, रानी बंदिया,देवीलाल महतो, हरेंद्र राम, गोपाल कर, रूद्र प्रताप नायक, और भी भाजपा के सदस्य अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारी के लिये कई दिशा- निर्देश दिया.

विज्ञापन