सरायकेला (Pramod Singh) लोकसभा प्रवास योजना के तहत 7 जनवरी को चाईबासा स्थित टाटा कालेज मैदान में भारत के गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी बैठक सरायकेला विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सरायकेला स्थित भाजपा कार्यालय में हुई.
मंच का संचालन मनोज चौधरी ने किया. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के साथ चुनौती और अवसर दोनो जुड़ा है, इस कार्यक्रम की सफलता से लोकसभा की जीत की रूप रेखा तय होगी. सरायकेला विधानसभा के प्रभारीअशोक सारंगी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, सभी बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है प्रत्येक बूथ से कम से कम 50 कार्यकर्ताओं की टोली सभा में सामिल हो.
लोकसभा के प्रभारी उदय सिंहदेव ने कहा लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के निमित गृह मंत्री आ रहे है, हमे सुदूर गांव गांव से लोगो को सभा में ले जाना है, ताकि गृहमंत्री की बात गांव गांव के लोगो तक पहुंचे. पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा प्रदेश में साल का यह पहला पार्टी कार्यक्रम है,अमित शाह के इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मीरा मुंडा ने कहा हमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को कार्यक्रम में ले जाकर कार्यक्रम सफल बनाना है, हमे यह सुनिश्चित करना है महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी हो.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने सभा स्थल की तैयारियों और व्यवस्था पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा हम पारंपरिक भेष भूषा और बाध्ययंत्र के साथ कार्यक्रम स्थल पर जाएं ताकि स्थानीय भाव का समावेश हो. धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव ने किया.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सोय, रमेश हांसदा, चामी मुर्मू, उप महापौर अमित सिंह, मालती गिलुवा, शकुंतला महाली, सुनील श्रीवास्तव, हरेकृष्ण प्रधान, राकेश मिश्रा, पंकज कुमार, रितिका मुखी, बीएन सिंह, संजय सरदार, अभिजीत दत्ता, कुमुद रंजन, कृष्ण प्रधान, बद्री दरोगा, बीजू दत्ता की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही.
Reporter for Industrial Area Adityapur