खरसावां (प्रतिनधि) सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसंगी संस्थान पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सौजन्य से 4 एवं 5 जनवरी को छऊ सेंटर खरसावां में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रसिद्ध कला संस्थान द्वारा जनजातीय पारंपरिक नृत्य एवम संगीत की प्रस्तुति होगी.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 4 जनवरी संध्या 6 बजे मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, विशिष्ट अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई के कर कमलों से होगा. जनजातीय एवं पारंपरिक नृत्य- संगीत से सुसज्जित इस उत्सव में खरसावां छऊ, सरायकेला छऊ, संथाली नृत्य, मानभूम छऊ, मागे, हो, नटवा और झूमर सहित कई टीमें भाग लेगी.
छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां के सहयोग से संध्या 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित दो दिवसीय इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनजातीय एवं पारंपरिक कलाओं का आकर्षक मिश्रण होगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur