सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) पोड़ाहाट चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा सोमवार को सोनुआ के पर्यटन स्थल पनसुआं डैम पहुंची. मौके पर उन्होंने यहां की सुविधाओं का जायजा लिया.
विज्ञापन
साथ ही यहां के मतस्य पालन सहयोग समिति के अध्यक्ष अर्जुन महापात्रो और अन्य सदस्यों के साथ यहां के मतस्य पालन के बारे में भी जानकारी ली. मतस्य पालन सहयोग समिति के साथ उन्होंने पनसुआं डैम में पर्यटन की सुविधाओं के बारे में भी चर्चा करते हुए यहां पर्यटन की और सुविधाएं बढ़ाने की बात कही.
विज्ञापन