खरसावां: आज पूरी दुनियां नए साल के जश्न में डूबी है. हर कोई एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मगर झारखंड अपने गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. खरसावां के ऐतिहासिक शहीद स्थल पर राज्य के कोने- कोने से लोग खरसावां गोलीकांड में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. बता दें कि आज ही के दिन 1948 को खरसावां गोलीकांड की घटना हुई थी. आजाद भारत के इतिहास का सबसे भीषण गोलीकांड जिसमें मरने वालों की तादाद कितनी थी, इसका स्पष्ट आंकड़ा किसी के पास नहीं है. आज खरसावां गोलीकांड का 75 वीं बरसी के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे और खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेताओं के साथ खरसावां अर्जुन वाटिका से पदयात्रा करते हुए समाधि स्थल तक पहुंचे और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा भी मौजूद रही.
video
खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा एक तरफ देश आजादी का जश्न मना रहा था दूसरी तरफ खरसावां की धरती रक्तरंजित हुई थी, तब देश में कांग्रेस का शासन था. निरीह आदिवासियों पर गोलियों की बौछार की गई थी. उन्हें आज भी उस घटना को याद कर पीड़ा होती है. जब वे मुख्यमंत्री थे तब यहां के लोगों के सहयोग से खरसावां शहीद स्थल को ऐतिहासिक स्मारक बनाने का काम किया गया. जहां आज हजारों हजार की संख्या में राज्य के कोने- कोने से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने आते हैं. वही खरसावां गोलीकांड के शहीदों के चिन्हीतीकरन को लेकर बनाए गए आयोग की कार्यशैली पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा यह जानकर दु:ख हुआ, कि शहीदों, आंदोलनकारियों के नाम पर आयोग द्वारा पैसे लिए जा रहे हैं. राज्य सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा आज का दिन आदिवासियों के लिए संकल्प लेने का दिन है. आज देश डीजल रूप में प्रवेश कर चुका है. आदिवासी समुदाय के लोगों खासकर युवाओं को भी इस दौड़ में शामिल होने की जरूरत है. युवा यहां से प्रेरणा लेकर जाएं और अपने समाज के उत्थान में जुट जाएं. उन्होंने कहा देश भर में 700 से अधिक आदिवासी समुदाय महान विरासत का आज भी पालन कर रहे हैं. उनके कार्यकाल में देशभर में आदिवासियों के लिए 740 आदर्श विद्यालय खोले जा रहे हैं, ताकि आदिवासी समाज को आगे ले जाने का काम किया जा सके. उन्होंने कहा वन अधिकार कानून के तहत यहां के आदिवासियों को ज्यादा संवैधानिक अधिकार देने का काम किया जा रहा है. आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों की रक्षा को लेकर कानूनी अधिकार दिए जा रहे हैं. उन्होंने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आदिवासी जनजातीय समुदाय ने देश की आजादी में भी कुर्बानी दी और आजादी के बाद भी, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज का दिन सभी के लिए संकल्प लेने का दिन है.
बाईट
बाईट
बाईट
बाईट
बाईट
बाईट