दुमका (Mohit Kumar) विश्व प्रसिद्ध वासुकिनाथ धाम में नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के संभावित भीड़ को लेकर जरमुंडी पुलिस- प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंधन ने तैयारी कर ली है. शनिवार को जरमुंडी एसडीपीओ एवं सीओ ने बाबा मंदिर और आसपास का जायजा लेते हुए मंदिर पथ में बने अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर कमेटी से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया.
वही एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मंदिर प्रांगण से लेकर मंदिर के सभी रास्तों तक पुलिस बल की तैनाती की गई है और मंदिर से पहले ही विभिन्न स्थानों पर चेक कुछ लगाकर वाहनों को रोककर उनके पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
बाईट
शिवेंद्र कुमार (एसडीपीओ जरमुंडी)
वहीं सीओ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मंदिर पहुंचने के सभी रास्तों पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाकर रास्ते को क्लियर कराया गया है. साथ ही हिदायत दी गई है, कि किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बाईट
राजकुमार प्रसाद (सीओ जरमुंडी)
Reporter for Industrial Area Adityapur