आदित्यपुर (Kunal kumar) आगामी गर्मी के मौसम में नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए, सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा आंदोलन के मूड में है. इस बावत मोर्चा ने आगामी 8 जनवरी को निगम क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की एक बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति को लेकर रायशुमारी की जाएगी.
मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा कि पेयजल की समस्या के समाधान में नगर विकास विभाग पूरी तरह विफल रहा है. निगम क्षेत्र में चल रहे राज्य स्तरीय पेयजल आपूर्ति योजना का काम अब तक पूरी तरह असंतोष रही है. सीतारामपुर डैम में 30 एमएलडी और सापड़ा में 60 एलएएलडी का बनने वाला फिल्टर प्लांट अब तक पूरा नहीं हो सका है, जबकि निगम क्षेत्र में बनने वाले 11 जल मीनार में से लगभग 2 ही जल मीनार बन पाए हैं. ऐसे में क्षेत्र की पेयजल समस्या से निजात आने वाले गर्मियों मिलेगी इसकी संभावना कम है.
ओमप्रकाश ने कहा पेज जलापूर्ति योजना जिसे 2021 में ही पूरा होना था, वह 2022 में भी अधूरा है. वन विभाग का भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में तीन तरफ नदी है, फिर भी पेयजल की किल्लत रहती है. आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपने स्तर से निगम क्षेत्र में संतोषजनक कार्य किया गया है, लेकिन राज्य स्तरीय योजना काफी धीमा है. राज्य स्तरीय योजना पेयजल एवं सीवरेज दोनों फेल है. एक वर्ष पहले ही पेयजल आपूर्ति करने के नाम पर लोगों को हाथों में नल पकड़ा कर फोटो खींच कर ले लिया गया, लेकिन सच्चाई है कि न फिल्टर प्लांट बना, न वाटर टॉवर. जनकल्याण मोर्चा इसको लेकर गंभीर है और जल्द ही इसको लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur