राजनगर (Pitambar Soy) तीन साल के अंदर हेमंत सरकार ने विकास की जो लंबी लकीर खींच दी है, उससे भाजपा बौखलाई हुई हुई है. भाजपा ने 20 सालों तक यहां के खनिज संपदा का दोहन किया. झारखंड की खनिज संपदा से गुजरात और अन्य राज्यों का विकास किया, जबकि झारखंड को सबसे पिछले पायदान पर खड़ा करने का काम किया. यहां के संपदा से यहां की जनता को कोई लाभ नहीं मिला. भाजपा अब मुद्दाविहीन हो चुकी है और अनाप- शनाप तथ्यहीन आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगी रहती है.
उक्त बातें राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को में कही. चंपई सोरेन शुक्रवार को राजनगर में अपने प्रिय पात्र दिवंगत प्रखंड अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि धर्मा मुर्मू के श्राद्धकर्म में शरीक हुए. यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार के 3 सालों के कार्यकाल और उपलब्धियों को गिनाया.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब सरकार बनी 2 साल तक कोरोना ने विकास कार्यों पर ब्रेक लगाया. फिर भी सीमित संसाधनों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोनाकाल में देश में सबसे अच्छा मैनेजमेंट किया. अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से झारखंड वापस लाया. इसी तरह सरकार को सिर्फ मोटा- मोटी एक साल ही काम करने का अवसर मिला. लेकिन इस एक साल के अंदर ही सरकार ने इतना काम किया जितना 20 साल में बीजेपी नहीं किया.
झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य हैं. यहां सैकड़ों सालों से खनन कार्य होता है. लेकिन उसका हक यहां के आदिवासी मूलवासी को नहीं दिया गया. अब राज्य के निजी कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी देने का कानून बना, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पास हुआ. हेमंत सरकार के नेतृत्व में पहले आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम तथा बाद में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से दुर्गम पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे गांव तक विकास की रोशनी पहुंची. जिसने कभी बीडीओ, सीओ, डीसी क्या होते हैं, जीवन में नहीं देखा था. आज प्रत्येक परिवार में 2000 से लेकर 3000 तक सरकार दे रही है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब कोई भी बुजुर्ग पेंशन से वंचित नहीं है. निराश्रित महिला या पुरुष उन्हें भी सरकार ने पेंशन देने का काम किया. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जो उनका वाजिब हक और बुढ़ापे का सहारा होता है. बीजेपी को यह सारा कार्य नहीं दिखता है. उन्हें जनता की भलाई का काम गुनाह लगता है. परंतु हमने जनसेवा का जो रास्ता चुना है। उस पर अडिग हैं.
उन्होंने बताया कि रांची को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाईओवर, जमशेदपुर में भी फ्लाईओवर, सिंचाई योजनाएं, सड़क, सरकारी स्कूलों को मॉडल बनाने, ओवैसी आवासीय स्कूल बनाने, स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने कार्य तेजी से हो रहे हैं. उन्होंने लॉ एंड आर्डर को लेकर कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है. भाजपा घरेलू झगड़े में घटित घटनाओं को भी लो एंड ऑर्डर से जोड़कर मुद्दा बनाने की कोशिश करती है.