गया (Pradeep Kumar Singh) तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आई चीनी महिला सांग जियालांगको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उक्त महिला पर चीन के जासूस होने की बात सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने देरशाम उसे हिरासत में ले लिया.
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि उक्त चीनी महिला को महारानी रोड से गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में यह बात सामने आई कि वर्ष 2020 में वह बोधगया आई थी. उसका वीजा 90 दिनों का था. लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बाद वह लगातार बोधगया में रह रही थी.
देखें video
इस बीच दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम बोधगया में आयोजित किया गया. जिसके बाद यह बात सामने आई कि उक्त महिला दलाई लामा के कार्यक्रमम में शामिल है. जिसके बाद उसकी सरगर्मी से तलाश की गई. इस दौरान बोधगया के होटल, मोनेस्ट्री एवं गेस्ट हाउस की छानबीन की गई. इस दौरान उसे महारानी रोड से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उक्त महिला 19 अक्टूबर 2019 में दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. लेकिन कोरोना के कारण अपने देश वापस नहीं जा सकी.
बाइट
हरप्रीत कौर (एसएसपी- गया)