कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला खरसावां जिले के कपाली टीओपी चौक पर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन को 15 सूत्री जिला सदस्य बनाए जाने पर कपाली नगर परिषद के उप मेयर सरवर आलम एवं कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक जिला महामंत्री इकबाल आलम ने जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करूंगा. वहीं मोहम्मद इकबाल ने कहा कि आने वाले समय में अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए 15 सूत्री योजना का जो भी कार्य होगा हम मिलजुल कर करेंगे. मीडिया से बातचीत के क्रम में उप मेयर सरवर आलम ने कहा कि पार्टी ने मोहम्मद मोहसिन पर विश्वास जताया है और हमें भी यह यकीन है कि गरीब, मजलूम, बेसहारों के हक की लड़ाई यह लड़ेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे. इस कार्यक्रम में कपाली के वार्ड पार्षद मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद मजनू अंसारी, इलियास अंसारी, मोहम्मद सगीर, शमी आलम, शमीम अहमद, मोहम्मद सदाकत, मोहम्मद नूर समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.