खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को “सबकी योजना- सबका विकास” अभियान 2023- 24 के निमित्त ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर का विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक रोहित कुमार लाल, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद, बीपीओ रानो बास्के, प्रखंड सामान्यवक पंकज कुम्भकार, जेएसएलपीएस से अनील सिंह, दिलीप कुमार साह, जियाउल हक आदि ने मुखिया, पंसस, पंचायत सचिव, सहिया, सजकर्ता दल के सदस्य आदि को प्रशिक्षित किया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि “सबकी योजना- सबका विकास” अभियान का संचालन किया जाना है. इस अभियान को ग्राम पंचायतों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है. जिसके द्वारा जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं आदि जैसे समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज का विकास किया जाएगा.
उन्होने कहा कि केवल योजनाओं का चयन ही नहीं अपितु गांव- गांव जाकर वहां की समस्याओं का आंकलन करते हुए आवश्यकतानुसार योजनाओं का चयन करने हेतु ग्राम सभा में उपस्थापित भी करें. उन्होंने आगे कहा कि केवल रोड, पुल, पुलिया से संबंधित योजनाओं का ही चयन न करें, वरन ग्रामवार एवं व्यक्तिवार समस्याओं का आंकलन कर, उन समस्याओं को समावेशित करते हुए उनका निष्पादन भी सुनिश्चित कराएं.
इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, बीपीआरओ विजय प्रसाद, मास्टर प्रशिक्षक रोहित कुमार लाल, बीपीओ रानो बास्के, प्रखंड सामान्यवक पंकज कभ्कांर, बबलु महतो, जामाल अंसारी, जेएसएलपीएस से अनील सिंह, दिलीप कुमार साह, जियाउल हक आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur