चांडिल (Afroz Mallik) आजसू छात्र संघ द्वारा मंगलवार को चांडिल डैम में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरायकेला- खरसवां तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के विद्यार्थी मौजूद थे. वनभोज में उपस्थित छात्र संघ के नेताओं और विद्यार्थियों ने डैम में सैर सपाटे का आनंद उठाया और सामूहिक रूप से स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया.
इस दौरान मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. सरकार के गलत नीतियों के कारण राज्य के लाखों युवा नौकरी से वंचित रह गए हैं, उनका भविष्य अंधकार में है. इसके लिए केवल और केवल राज्य सरकार जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संगठन से शुरू होकर राजनीतिक संगठन तक का सफर तय किया है, इसलिए विद्यार्थियों की समस्याओं को आजसू से बेहतर नहीं कोई नहीं जान सकता है. रामचंद्र सहिस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके हाथों बड़ी जिम्मेदारी है. आपको आने वाले समय में राज्य की बागडोर संभालने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब छात्रों ने आंदोलन किया है, लोकतंत्र सुरक्षित रहा है तथा सुशासन आया है.
फोटो संबोधित करते हरेलाल महतो
समारोह को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार एवं स्थानीय विधायक क्षेत्र के विद्यार्थियों के प्रति लापरवाह है. उन्हें विद्यार्थियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. 40 साल पहले बनी सिंहभूम कॉलेज बदतर हालत में है. कॉलेज में चारदीवारी नहीं है, बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है. हरेलाल महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग अपने बेहतर भविष्य निर्माण की तैयारी करें, हर संभव सहयोग मिलेगा. उन्होंने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा के चारों प्रखंड में स्थायी रूप से आजसू प्रखंड स्तरीय कार्यालय खोलेगी. उन कार्यालयों में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और नि:शुल्क कोचिंग सेंटर संचालित करने की तैयारी है.
कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव प्रो. रविशंकर मौर्या, सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, माधव सिंह मुंडा, विमलेश मंडल, हेमंत पाठक, धर्मराज प्रधान, विद्याधर गोप, गोपाल गोप, शेखर गांगुली, जीतू महतो, रामप्रसाद महतो, राजेश महतो, साहेब बागति, शेखर सरकार, पिंटू सिंह, रंजन प्रमाणिक, रिया डे, दुर्गा प्रमाणिक, दीक्षा श्रीवास्तव, लक्ष्मी तंतुबाई आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur