जमशेदपुर: आदिवासी भूमिज समुदाय के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब कुड़मी समाज भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है. सोमवार को आदिवासी कुड़मी समाज के बैनर तले जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हॉउस में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां इनके द्वारा कुड़मी जाती को आदिवासी जाती के श्रेणी में शामिल किये जाने की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन पर रणनीति बनाई गई.
इस दौरान कुड़मी समाज के नेता सह पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो एवं हरमोहन महतो ने संयुक्त रूप से इसकी अध्यक्षता की. बैठक में विगत दिनों रेल रोको अभियान एवं अन्य आंदोलन पर चर्चा की गई. वहीं आगामी दिनों में किये जाने वाले आंदोलन पर भी चर्चा की गई. इन्होंने कहा कि एक राजनीती के तहत कुड़मी जाती को आदिवासी श्रेणी से बाहर किया गया है जिसके खिलाफ इनका आंदोलन है. आगामी दिनों में जमशेदपुर में भी एक विशाल जुलूस आंदोलन के तहत निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से समाज के लोग अपने अधिकार की मांग करेंगे.