जमशेदपुर: सोमवार की सुबह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति चौक पर पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायलों में राहुल कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं. तीनों घायल सगे भाई बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों का एमजीएम में इलाज चल रहा है.
घायलों ने बताया कि विद्यापति चौक के पास स्थित उनकी दुकान है. जहां उनकी जमीन को अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव हड़पना चाहते हैं. डेढ साल पहले भी उनलोगों ने मारपीट की थी. वे उनकी आय का जरिया छीनना चाहते हैं. सोमवार को हुई घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि सुबह दुकान के सामने सुनील यादव ने मिट्टी डाल दी. जिसके बारे में पूछने पर विवाद बढ़ गया और अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव समेत कुल छह लोगों ने राहुल कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार की लोहे के रड से पिटाई कर दी.
अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव तीनों भाई हैं. बताया जा रहा है कि सुनील यादव सरकारी क्षेत्र में जवान का काम करता है. पीडित पक्ष ने सिदगोडा थाना में मामला दर्ज कराया है. घायलों में एक की हालत गंभीर है जिसे रिम्स रेफर किया जा सकता है. वही दूसरा पक्ष भी एमजीएम पहुंचा है. कयास लगाए जा रहे कि दूसरा पक्ष भी केस करने की तैयारी कर रहा है. वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी जमीन और दुकान पर आरोपियों की बुरी नजर है. हड़पने के उद्देश्य से बार- बार ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस संदर्भ में सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन सरकारी है जिसको लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद है. मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई होगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur