ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एनएच- 33 पर शंकराडीह पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक अनियंत्रित ब्रेजा कार फोर लेन सड़क के डिवाइडर से टकराकर एक बोलेनो को टक्कर मार दी, जिससे ब्रेजा में सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से चांडिल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में 19 वर्षीय अजमा, 16 वर्षीय जुबीर अमीन, 16 वर्षीय आलीफ, 18 वर्षीय अलीशा एवं 18 वर्षीय मोहम्मद अमीन शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार ब्रेजा कार रांची से जमशेदपुर जा रहा था. तभी शंकराडीह पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा से जमशेदपुर की ओर से रांची की ओर जा रहे बोलेनो कार से टकरा गया. ब्रेजा इस कदर अनियंत्रित हो गया कि बोलेनो को ठोकर मारते हुए सड़क के बाहर खेत में पहुंच गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेनो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया एवं ब्रेजा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ब्रेजा कार में सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. वहीं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है एवं आगे की कारवाई जारी है.