खरसावां (प्रतिनिधि) शहीद स्थल पर 75 वीं शहादत दिवस पर शहीदों के मजार पर शीश झुकाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचेंगे. खरसावां आने की सहमति मुख्यमंत्री ने दे दी है.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आगामी 1 जनवरी 2023 को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस में खरसावां आने के लिए उन्हे आमंत्रण पत्र दिया. जिसपर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी.
उक्त जानकारी देते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद स्थल संकल्प लेने एंव प्रेरणा का केन्द्र है. शहीद स्थल की पवित्रता को बनाये रखना हम सबो का दायित्व बनता है. खरसावां का स्माधि स्थल एक एतिहासिक धरोहर है. इस धरोहर को हमसब बनाये रखेगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने खरसावां शहीद स्थल को पूरे राज्य में एक मॉडल शहीद स्मारक के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया है. जिसका विस्तार करने की योजना बना रही है. खरसावां शहीद स्थल राज्य व देश के पैमाने पर उदाहरण बनेगा. पार्क में म्यूजियम स्टैच्यू और मॉनिंग वार्क का प्लेटफार्म बनेगा.