राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड सभागार में शनिवार को गुड गवर्नेंस वीक (सुशासन सप्ताह) के तहत जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
गुड गवर्नेंस वीक के आयोजन के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा कि 19 से 25 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी गुड गवर्नेंस वीक का आयोजन किया गया है. इसके तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे सुगम तरीके से पहुंचे, इस पर बल देना है. हाल ही में सरकार ने शिविरों के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का काम किया. जहां लोगों को कई योजनाओं का लाभ आसानी से मिला. हर पदाधिकारी जनता के सेवक हैं. जनता को उनका हक आसानी दिलाना हमारा कर्तव्य है. जनता की शिकायतों का निष्पादन करना ही गुड गवर्नेंस है.
वहीं सीओ धनंजय कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सभी जनता के लिए ही काम करते हैं. सब मिलकर क्षेत्र की जनता की सेवा करें. उनकी शिकायतों और समस्याओं का निष्पादन करें. इससे हमारा जनता से सीधा जुड़ा होता है और एक अच्छी शासन व्यवस्था बनती है. वहीं शिविर में बिजली, पेंशन एवं बैंक से संबंधित शिकायत लाभुकों से प्राप्त हुआ.
Reporter for Industrial Area Adityapur