सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय सभागार कक्ष में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपायुक्त सरायकेला- खरसावां मोहन लाल राय उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समेत तमाम विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मिगन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मोहनलाल राय, उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान गुड गवर्नेंस वर्कशॉप पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिए गए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहाल लाल राय ने अपने पढ़ाई से लेकर प्रशासनिक अधिकारी बनने तक के सफर के कई महत्वपूर्ण पल के बारे मे जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी शासक- प्रशासक बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर कार्य करें, ताकि लोगो का सहयोग मिले, ना कि आलोचना. इस दौरान उन्होंने कहा की किसी धर्म- जाती या समुदाय को बल ना दे. बिना भेद- भाव जनमानस की शिकायतों का निष्पदान करे. उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर एक अति महत्वपूर्ण बिंदु है. प्रशासन की पहुंच गांव तक होनी चाहिए. गांव से क्षेत्रीय पदाधिकारी का लगाव होना चाहिए. गांव के विकास हेतु किसानो के आय में वृद्धि हेतु उन्हें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े. कृषि तकनीकों में सुधार लाने का प्रयास करें.
विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर बेरोजगार युवाओं, इक्षुक महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ें, ताकि वंचित लोगो को भी मुख्य धारा में लाया जा सके. गांव की विकास को बढ़वा दिया जा सके.
कार्यशाला में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक एक राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिसका उद्देश्य आमजनों की शिकायतों का निष्पादन और आमजनों को सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया में सुधार करना है. प्रशासन गांव की ओर” नामक अभियान के तहत सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जैसे जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड व अंचलों में जनता दरबार का आयोजन, जन शिकायत निवारण केंद्र के माध्यम से आमजनों की शिकायतों का निवारण तथा सभी थानों में जनता दरबार आयोजन कर थाना से संबंधित आवेदनों का निपटारा व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे.
इसके अलावे सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन शिकायत निवारण एवं सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के अलावा प्रगति और उपलब्धियों से आमजनों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया हैं. साथ ही गुड गवर्नेंस वीक के तहत आयोजित होने वाले वर्कशॉप के दौरान होनी वाली गतिविधियों को लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिया गया.
video