DESK चीन में बढ़ते कोविड मामलों में उछाल के बाद केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर है. लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं. हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है. केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है. अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन स्लॉट दिए जा चुके हैं. हम कोविड के वैश्विक स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं. राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम- सीक्वेंसिंग बढ़ाएं.
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोविड-19 पर संसद के दोनों सदनों में बयान देने वाले हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से भीड़- भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीका लगवाने सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा. वहीं कोरोना के खतरे के मद्देनजर कई एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं.
संसद में भी कोरोना से बचाव की कड़ी में एक अहम हथियार यानी मास्क पहने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दोनों सदनों के सभापति भी नजर आए.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाईअड्डों पर रैंडम सैंपल जांच की जाएगी. बता दें कि चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक उछाल आया है. जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाना शुरू कर दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur